कूचबिहार, 16 जनवरी (नि.सं.)। भूमिपुत्र ऐक्यमंच (जीसीपीए व केपीपी) की ओर से एनआरसी के समर्थन में एवं सीएए के विरुद्ध रास मेला मैदान में आज एक सभा का आयोजन किया गया।
सभा में ग्रेटर कूचबिहार पीपल्स एसोसिएसन के सचिव तथा भूमिपुत्र ऐक्यमंच के चेयरमैन वंशीबदन बर्मन, भूमिपुत्र ऐक्यमंच के वाइस चेयरमैन अतुल राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
वंशीबदन बर्मन ने कहा कि हम सीएए का समर्थन नहीं करते, बल्कि हम एनआरसी के पक्ष में हैं। सीएए के विरुद्ध वे लोग जोरदार आंदोलन करेंगे।