फूलबाड़ी,14 जनवरी (नि.सं.)। बुधवार को ‘भूमिपुत्र स्वीकृति’ की मांग में पश्चिमबंग नस्यशेख विकास परिषद जलपाईगुड़ी जिलाशासक को एक गण ज्ञापन सौंपेगी। पश्चिमबंग नस्यशेख विकास परिषद के जलपाईगुड़ी जिला कमिटी के सदस्यों ने मंगलवार को फूलबाड़ी में एक पत्रकार सम्मेलन कर इसकी जानकारी दी है।
इस संबंध में संगठन के सदस्य मोहम्मद सहेंशा फिरदौस आलम ने कहा कि कल यानी 15 जनवरी को जलपाईगुड़ी जिलाशासक के माध्यम से मुख्यमंत्री के समक्ष भूमिपुत्र स्वीकृति की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर उक्त गण ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने जलपाईगुड़ी जिले के सभी लोगों से इस गण ज्ञापन में भाग लेने की अपील की है।