अलीपुरद्वार,19 जून (नि.सं.)। भूटान के पहाड़ों में हो रही लगातार बारिश से अलीपुरद्वार की विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। जिसके चलते अलीपुरद्वार में बाढ़ का खतरा बना हुआ है। बताया गया है कि कालजानी, डीमा, रायडाक, तोर्षा, संकोश नदियों में पानी बढ़ रहा है। भूटान में लगातार हो रही बारिश से नदी का पानी बढ़ने से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। फिलाहल अलीपुरद्वार नगर पालिका में नदी तट इलाके के वार्डों में पानी घुस गया।
9 व 18 नंबर वार्ड के द्वीपचर, हठात कॉलोनी व बलटारी इलाके के कई घर जलमग्न हो गए हैं। अलीपुरद्वार शहर से बलाटारी की ओर जाने वाला बांस का पुल टूट गया है। जिससे निवासियों को परेशानी हो रही है। आशंका जताई जा रही है कि भूटान में बारिश बढ़ी तो स्थिति और भी खराब हो सकती है। हालांकि नगर पालिका प्रशासन ने कहा है कि वह बाढ़ से निपटने के लिए तैयार है।