सिलीगुड़ी, 12 अक्टूबर (नि.सं.)। रेलवे विभाग ने पूरे देश में रेलवे की जमीन पर रहने वाले लोगों को हटाने का योजना बनाई है। रेलवे की ओर से कई राज्यों में नोटिस जारी किये गये है। रेल विभाग ने सिलीगुड़ी में भी रेलवे की जमीन पर रहने वालों को हटाने का भी निर्णय लिया है।
इस घटना के प्रतिवाद में आज दार्जिलिंग जिला बस्ती उन्नयन समिति और सीटू दार्जिलिंग जिला कमिटी सड़कों पर उतरे है। बताया गया है कि आज संगठन के संयुक्त तत्वावधान में तीनबत्ती मोड़ से एक रैली निकाली गयी। यह रैली एडीआरएम कार्यालय में आकर सपंन्न हुई।
इसके बाद संगठन की ओर से एडीआरएम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही 4 सूत्री मांगों के समर्थन में रेलवे अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। इस दौरान दार्जिलिंग जिला बस्ती उन्नयन समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह, सचिव अली अकबर शेख, सीटू के जिला सचि समन पाठक, समेत अन्य नेता उपस्थित थे।दिलीप सिंह ने कहा कि वे लोग रेलवे द्वारा लिये योजना को स्वीकार नहीं करेंगे।
641 लोगों को पट्टे देने का बात था, लेकिन आज तक वह लोग पट्टे से वंचित हैं।उन्होंने जल्द से जल्द पट्टे देने के अलावा रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण हटाने को बंद करने की मांग की है। अन्यथा वे लोग बृहद आदोंलन करेेंगे।