सिलीगुड़ी,23 जनवरी (नि.सं.)।सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने गरीबों के डॉक्टर कहे जानेवाले डॉ. स्वपन राय से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि उत्तर एक्टियालशाल के निवासी डॉ. स्वपन राय 23 वर्षों से जरूरतमंदों को मुफ्त इलाज कर रहे हैं। उनके पिता की जान इसलिए चली गई क्योंकि वह अपने पिता का सही इलाज नहीं करा सके। तभी से उन्होंने डॉक्टर बनकर गरीब लोगों का मुफ्त इलाज करने का फैसला किया।डॉ. स्वपन राय खुद टीन के घर में रखकर सिलीगुड़ी समेत विभिन्न इलाकों में जाकर मरीजों का मुफ्त इलाज कर रहे हैं।
बिना किसी सरकारी सहायता के लोगों को सेवाएं प्रदान कर रहे है। आज सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष डॉक्टर के घर पहुंचे और उनसे काफी देर तक बातचीत की। आज मुलाकात के अलावा विधायक ने डॉ. स्वपन राय को एक ऑक्सीमीटर भी सौंपा। उन्होंने जल्द ही सरकार से बात कर उनकी मदद करने का आश्वासन दिया।विधायक शंकर घोष ने कहा कि डॉक्टर कई वर्षों से गरीबों को मुफ्त सेवा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज मैं घर आया और उनसे मिला। हम हर तरह से उनके साथ हैं। हम सरकार से बात कर र उनके लिए कुछ व्यवस्था करेंगे।