फांसीदेवा,14 सितंबर (नि.सं.)। फांसीदेवा ब्लॉक के बिधाननगर इलाके के मोतीधर-बिजलमोनी चाबगान नाले में आज सुबह एक युवक का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान विजय घोष (27) के रूप में हुई है।
मृतक एक होटल में काम करता था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार चाय बागान श्रमिकों ने सुबह चाय बागान के नाले में एक शव को देखा। इसके बाद इसकी सूचना बिधाननगर चौकी पुलिस को दी।
खबर मिलते ही बिधाननगर चौकी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। इसके बाद शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।