सिलीगुड़ी,9 अगस्त (नि.सं.)। नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए शहर में बने अवैध निर्माणों को तोड़ा जा रहा है। जिसके चलते आए दिन नगर निगम कर्मचारियों के साथ लोगों का विवाद देखने को मिल रहा है। लेकिन आज विधान मार्केट में एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। जहां अवैध निर्माण को नगर निगम के कर्मचारी नहीं बल्कि खुद व्यवसायी समिति के अधिकारी हटाते दिखे।
व्यवसायी समिति के अधिकारियों ने सड़क या फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटाने का कार्य शुरू किया। आज विधान मार्केट व्यवसायी समिति ने विधान मार्केट इलाके में अभियान चलाया। विधान मार्केट में कई व्यवसायी दुकान का अपना सामान सड़क पर रखते हैं। जिसके चलते खरीदारों को बाजार में आने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इससे पहले भी विधान मार्केट व्यवसायी समिति की ओर से व्यवसायियों को चेतावनी दी गई थी। सामान को दुकान के सामने से हटा दिया गया।
आरोप है कि कुछ व्यवसायी सड़क पर कब्जा कर अपना सामान रख रहे थे। आज व्यवसायी समिति की ओर से दुकानों जायजा लिया गया।व्यवसायियों से कहा गया कि वे सड़क पर कब्जा कर व्यापार नहीं कर सकते। साथ ही विभिन्न दुकानों के सामने लगे छज्जे भी खोल दिए गए हैं।