सिलीगुड़ी, 13 मार्च (नि.सं.)। वामपंथी नेता शंकर घोष माकपा छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है। वह अब पार्टी में नहीं है। लेकिन अशोक भट्टाचार्य का कहना है कि इससे उनके प्रचार में कोई असर नहीं पड़ेगा।आज अशोक चुनाव प्रचार के लिए विधान मार्केट पहुंचे।
उन्होंने बाजार के व्यवसासियों से बातचीत की और उनके समस्या के बारे में भी सुना। उन्होंने कहा कि विधान मार्केट का पुनर्निर्माण, व्यवसायियों के लिये स्थायी बाजार बनाने की व्यवस्था करने की जरूरत है।मार्केट में चुनाव करने पहुंचे अशोक भट्टचार्य ने शंकर घोष पर तंज कसते हुए कहा कि आया राम गया राम को कोई पसंद नहीं करता है।ये लोग राजनीति का कलंक हैं। यदि शंकर घोष किसी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव में खड़े होते हैं तो उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।