सिलीगुड़ी, 28 अप्रैल (नि.सं.)। बिधान मार्केट के रास्ता और फुटपाथों को दखल कर व्यवसायी अपना दुकान लगा रहे है। यहां तक की दुकान के सामने प्लास्टिक का शेड भी लगाए गए है। आज बाजार को दखल मुक्त करने पहुंचे सिलीगुड़ी नगर निगम के डिप्टी मेयर रंजन सरकार को व्यवसायियों का विरोध का सामना करना पड़ा।
दरअसल, आज सुबह डिप्टी मेयर रंजन सरकार, मेयर परिषद माणिक दे और बोरो चेयरमैन मोहम्मद आलम खान शहर के खुदीरामपल्ली और बिधान मार्केट के परिदर्शन पर पहुंचे। इस दौरान अवैध रूप से फुटपाथ को दखल कर लगाए गए कई दुकानों को हटाया। इधर, सिलीगुड़ी नगर निगम के कर्मी द्वारा जैसे ही तिरपाल व प्लास्टिक खोलते ही व्यवसायियों ने इसका प्रतिवाद किया। इस दौरान डिप्टी मेयर रंजन सरकार को घेर कर व्यवसायियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। बाद में पानीटंकी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य किया।
वहीं, इस पर डिप्टी मेयर रंजन सरकार ने कहा कि फुटपाथ और सड़कों पर कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। दुकान के सामने प्लास्टिक लगाने से गाड़ियों के प्रवेश में समस्या होती है। सिलीगुड़ी नगर निगम का यह अभियान लगातार विभिन्न बाजारों में चलेगा।