विधाननगर,20 मई (नि.सं.)। भैंसों की तस्करी करने से पहले 65 भैंसों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गुप्त सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर विधाननगर पुलिस ने आज विधाननगर के मुरलीगंज चेक पोस्ट पर अभियान चलाया और दो कंटेनर जब्त कर तलाशी ली।
तलाशी के दौरान दोनों कंटेनरों 65 भैंस बरामद की गई। इस घटना में पुलिस ने दोनों कंटेनरों से चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम दिलीप कर्मकार(24), मोहम्मद सुकुरुद्दीन (19) मोहम्मद राशिद (30) और मोहम्मद फरमान अली (22) हैं। ये चारों उत्तर दिनाजपुर जिले के दालखोला के रहने वाले हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बरामद भैंसों को दालखोला से तस्करी के मकसद से बांग्लादेश ले जाया जा रहा था। आज आरोपियों को सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया।