सिलीगुड़ी, 20 फरवरी (नि.सं.)।भारतीय ट्राइबल पार्टी इस साल के विधानसभा चुनावों में अपने उम्मीदवार उतारने के लिए पूरी तरह तैयार है।आज एक पत्रकार सम्मेलन कर भारतीय ट्राइबल पार्टी के नाॅर्थ बंगाल डिवीजन अध्यक्ष लियोस हासापुर्ति ने ऐसे ही जानकारी दी।
लियोस हासापुर्ति ने कहा कि सरकार के समक्ष हर साल आदिवासी समूदायों के कई मांगें होती है। चाय बागान के श्रमिकों के वेतन वृद्धि समेत कई अन्य मांगें हैंं। लेकिन कोई भी सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है।
इसीलिए पहली बार भारतीय ट्राइबल पार्टी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारने जा रही है।वे लोग उत्तर बंगाल में 6 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारने जा रहे हैं। इसके अलावा पश्चिम बंगाल के अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में भी उम्मीदवारों को मैदान में उतारने की योजना है।उनका अनुमान है कि यदि उनका उम्मीदवार वोट जीतता है तो आदिवासी समुदाय की मांग पूरी होगी।