सिलीगुड़ी, 24 अप्रैल (नि.सं.)। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर बहुत ज़्यादा ख़तरनाक साबित हो रही है और इसने भारत के शहरों को बुरी तरह जकड़ लिया है। वहीं, कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सिलीगुड़ी शहर के विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों ने लोगों को मास्क के इस्तेमाल के लिए जागरूक करते हेतु सड़कों पर उतरे है।
आज एई प्रजन्म नामक एक स्वयंसेवी संगठन ने भीड़भाड़ वाले सिलीगुड़ी के विधान मार्केट में जागरूकता अभियान चलाया। आज संगठन की ओर से आम लोगों को जागरूक किया गया।
साथ ही जिनके पास मास्क नहीं थे, उन्हें मास्क भी दिए गए। इसके अलाव उन्होंने व्यवसायियों से आग्रह किया गया कि वे किसी भी खरीदार को बिना मास्क के दुकान में प्रवेश न करने दें।