खोरीबाड़ी, 15 अप्रैल (नि.सं.)। विधानसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा पानीटंकी को 17 अप्रैल को चुनाव संपन्न होने तक सील कर दिया गया है। साथ ही सीमा पर एसएसबी द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई है।
मिली जानकारी अनुसार सुचारू रूप से चुनाव संपन्न होने को लेकर फांसीदेवा विधानसभा क्षेत्र से सटे नेपाल सीमा को सील कर दिया है। इस दौरान विशेष आवश्यकता वाले लोग जरूरी कागजात दिखाकर आवागमन कर सकते हैं।
आगामी फांसीदेवा विधानसभा क्षेत्र में 17 अप्रैल को मतदान संपन्न होने के पश्चात आवागमन पहले की तरह सामान्य कर दिया जायगा। चौकसी बढ़ाते हुए पेट्रोलिंग की जा रही है।