राजगंज,18 फरवरी (नि.सं.)। राजगंज ग्रामीण अस्पताल जाने वाली सड़क काफी दिनों से जर्जर थी। आखिरकार आज राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने उस सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया है।आज राजगंज ब्लॉक अंतर्गत पानीकौरी ग्राम पंचायत के पानीकौड़ी मोड़ से ग्रामीण अस्पताल होते हुए हरिहर हाई स्कूल तक करीब साढ़े तीन किलोमीटर सड़क का काम शुरू किया गया।
सड़क का निर्माण डब्ल्यूबीएसआरडीए विभाग के वित्तीय सहयोग से करीब तीन करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से किया जा रहा है। दूसरी ओर, राजगंज के विधायक खगेश्वर राय ने राजगंज के सुखानी ग्राम पंचायत के बाबूपाड़ा इलाके में लगभग 150 मीटर पेपर ब्लॉक सड़क का शिलान्यास भी किया है।
इस संबंध में विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि यह सड़क महत्वपूर्ण सड़क है। राजगंज ग्रामीण अस्पताल एवं विद्यालय इसी सड़क पर स्थित है। सड़क काफी समय से खराब थी। इस सड़क का आज शिलान्यास किया गया है। इस सड़क के बन जाने से हजारों लोगों की सुविधा होगी।