विधायक शंकर घोष ने एसजेडीए व सिलीगुड़ी नगर निगम को किया कठघरे में खड़ा

सिलीगुड़ी, 1 जून (नि.सं.)। ठाकुर पंचानन वर्मा की मूर्ति काफी जर्जर हो चुकी है। पार्क का रखरखाव भी ठीक से नहीं हो रहा है। ऐेसे ही आरोप लगाते हुए सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष ने क्षोभ प्रकट किया है। आज एसजेडीए व सिलीगुड़ी नगर निगम को कठघरे में लाकर विधायक शंकर घोष ने पंचानन वर्मा की मूर्ति की सफाई करने हेतु खुद मैदान में उतरे है। विधायक शंकर घोष, शिखा चटर्जी व आनंदमय बर्मन समेत पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने आज सुबह नौकाघाट मोड़ संलग्न इलाके में पंचानन वर्मा की मूर्ति की सफाई करने के अलावा जंगल की सफाई की।


विधायक शंकर घोष ने कहा कि मैं पीने के पानी की समस्या के लिए आया था। मैंने यहां आकर देखा कि उत्तरबंगाल के गौरव मनीषी पंचानन वर्मा की मूर्ति के आसपास जंगलों से भर गया है। इतना बड़ा काम एक दिन में नहीं हो सकता। हम प्रतिमा की सफाई में सहयोग किया है। हम सभी नागरिक हैं। हम सबकी जिम्मेदारी है। साथ ही नगर निगम व एसजेडीए पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि हजारों कार्यों की भीड़ के कारण वे समय नहीं दे पा रहे है। इसलिए हमें काम करने के लिए उतरा पड़ा है।

वहीं, सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी विकास प्राधिकरण के चेयरमैन सौरभ चक्रवर्ती से जब विधायक शंकर घोष द्वारा द्वारा लगाए गए आरोपों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हमारे प्रतिनिधि से फोन पर कहा कि शंकर घोष वहां के पौधों को जंगल कहते है तो मुश्किल है। वहां पौधें और घास लगाए गए हैं। वहां नियमित रूप से पानी दिया जाता है। वहां हमारे सुरक्षा गार्ड भी हैं। घास को नियमित रूप से काटा जाता है और उसका रखरखाव भी किया जाता है। इसके अलावा वहां कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

casibom girişcasibomcasibom girişcasibom girişbahsegelcasibomcasibom girişcasibom