सिलीगुड़ी,10 अगस्त (नि.सं.)। भारतीय जनता पार्टी सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला अंतर्गत आठ नंबर मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस के भक्ति नगर थाना पुलिस को एक ज्ञापन सौंपा गया।
उक्त ज्ञापन में इलाकों के विभिन्न मुद्दों के साथ-साथ वैक्सीन को लेकर भक्ति नगर थाने में ज्ञापन सौंपा गया। भारतीय जनता पार्टी आठ नंबर मंडल के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह ने कहा है कि आम जनता रात भर लाइन में लगकर भी वैक्सीन नहीं मिल रही है पर तृणमूल कार्यकर्ता डरा धमका कर वैक्सीन ले रहे है, पुलिस प्रशासन को पता होने के बावजूद भी पुलिस प्रशासन तृणमूल कांग्रेस के कैडर के रूप में काम कर रही है।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए मंडल अध्यक्ष ने कहा है कि भक्ति नगर थाना में ज्ञापन देने के बाद भी अगर समस्या का समाधान नहीं होता है तो आने वाले कुछ दिनों में सिलीगुड़ी नगर निगम, कमिश्नर सहित सिलीगुड़ी महकमा शासक कार्यालय का घेराव किया जाएग।