सिलीगुड़ी, 25 सितंबर (नि.सं.)। राजस्व की चोरी कर सिक्किम से अवैध रूप से लाखों रुपये की शराब की तस्करी करने के आरोप में दो लोगों को आबकारी विभाग ने गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जलपाईगुड़ी आबकारी विभाग को विशेष राजस्व आयुक्त से सूचना मिली थी कि सिक्किम से अवैध शराब दार्जिलिंग जिले में प्रवेश करेगी।
इस खबर के आधार पर आबकारी विभाग ने अभियान चलाया। दार्जिलिंग के घूम और जोरथांग इलाकों में आबकारी विभाग ने जाल बिछाया। तभी आबकारी विभाग को जोरथांग की ओर से एक पिकअप वैन आती दिखी। जिसके बाद आबकारी विभाग की टीम ने पिकअप वैन का पीछा कर मकईबाड़ी चाय बागान इलाके में पकड़ लिया। पिकअप वैन की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में शराब की कार्टन बरामद हुई।
बरामद शराब की बाजार कीमत करीब 11 लाख रुपये आंकी गई है। घटना में कार चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के नाम संदीप राय और प्रज्ञान राय है।
गिरफ्तार दोनों दार्जिलिंग के बिजनबाड़ी इलाके का निवासी है। आबकारी विभाग ने तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वैन को भी जब्त कर लिया है। आबकारी विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
उत्तर बंगाल, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग, समाचार, सिलीगुड़ी
आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, लाखों रुपये की सिक्किम की शराब जब्त-दो गिरफ़्तार
25
Sep
Sep