सिलीगुड़ी,11 दिसंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी के नेताजी बॉयज प्राइमरी स्कूल के छात्रों ने हाइड्रॉलिक ब्रिज, जलविद्युत परियोजना, ऑटोमैटिक वॉटर स्प्रे मॉडल समेत कई वैज्ञानिक मॉडल बनाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया।
गुरुवार को स्कूल परिसर में विज्ञान एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के छोटे-छोटे विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। आमतौर पर बड़े निजी स्कूलों में ऐसी प्रदर्शनियां देखी जाती है, लेकिन सरकारी स्कूल में इस तरह की पहल ने सभी का ध्यान खीचा है। पिछले एक महीने से छात्र अभिभावकों और शिक्षकों की मदद से इन मॉडलों को तैयार कर रहे थे।
स्कूल की ओर से इस प्रदर्शनी का उद्देश्य बच्चों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना और उनकी सृजनशीलता को प्रोत्साहित करना था। हर कक्षा के विद्यार्थियों ने इसमें भाग लिया।
गुरुवार सुबह आयोजित प्रदर्शनियों को देखने बड़ी संख्या में अभिभावक पहुंचे। उन्होंने स्कूल की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और सीखने की क्षमता को बढ़ाते है।
