बिहारी कल्याण मंच ने नीट में अव्वल आये विवेक को किया सम्मानित

सिलीगुड़ी, 22 अक्टूबर (नि.सं.)।चिकित्सा पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा ‘नीट’ के नतीजे 16 अक्टूबर यानी शुक्रवार रात को घोषित किये गये है।राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में करीब 13.66 लाख विद्यार्थी शामिल हुए जिनमें से कुल 7,71,500 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है।


इस नीट परीक्षा मेें सिलीगुड़ी के विवेक कुमार ने अपने परिवार के साथ-साथ शहर का नाम रौशन किया है। उल्लेखनीय है कि नीट परीक्षा कोरोना महामारी के बीच कड़े एहतियाती उपायों के साथ 13 सितंबर को कराई गई थी।

नगर निगम के 46 नंबर वार्ड के निवासी अजय कुमार यादव के बेटा विवेक कुमार यादव ने इस साल नीट की परीक्षा में पूरे देश में 34 वां स्थान प्राप्त किया है। साथ ही वह पश्चिम बंगाल में टाॅपर किया है। विवेक डाॅन बाॅस्कों स्कूल में 10वीं की बोर्ड परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इकसे बाद वह उच्च शिक्षा के लिये कोटा चला गया और 12वीं की परीक्षा में 96 प्रतिक्षत अंक प्राप्त किया।


वहीं, विवेक कोटा से कोचिंग लेकर नीट की परीक्षा दी। वहीं, बिहारी कल्याण मंच की तरफ से विवेक को सम्मानित किया है। इस मौके पर बिहारी कल्याण मंच के सदस्यों ने विवे को उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे हमेशा विवेक के साथ है।विवेक की इस उपलब्धि से पुरे उत्तरबंगाल के साथ बिहारी समाज गौरवान्वित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *