सिलीगुड़ी, 3 दिसंबर (नि.सं.)। बिहार में इंवेस्ट करने के लिए हर सुविधा व्यवसायियों को मुहैया कराई जाएगी। अब पुराना नहीं बल्कि नया बिहार है। जो विकास के पथ पर तेजी से दौड़ रही है। इसलिए अब” हिचकिचाईये नहीं, आइये बिहार में” इसी शब्द के साथ बिहार के उद्योग मंत्री (शिल्प) समीर महासेठ ने सिलीगुड़ी के मैनाक टूरिस्ट लॉज में सीआईआई के माध्यम से उत्तर बंगाल के व्यवसायियों के साथ बैठकर आमंत्रित किया।
दरअसल, आज अपने एक निजी काम को लेकर बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ सिलीगुड़ी पहुंचे थे। इसलिए मंत्री समीर महासेठ ने एक पथ दो काम करने के लिए आज सिलीगुड़ी सीआईआई के साथ सिलीगुड़ी में एक बैठक की। बैठक में सीआईआई के पदाधिकारी और शहर के कई जाने माने व्यवसायी शमिल हुए। उद्योग मंत्री ने इस दौरान व्यवसायियों से बैठक के माध्यम से बिहार में इंवेस्ट करने पर बात की। व्यवसायियों से उद्योग मंत्री ने कहा कि बिहार बदल गया है। इसलिए अब” हिचकिचाईये नहीं, आइये बिहार में” इंवेस्ट कीजिए।
इस दौरान मंत्री ने 13-14 दिसंबर को पटना में होने वाले बिहार बिजनेस कनेक्ट में शामिल होने के लिए सीआईआई के सदस्यों को आमंत्रित भी किया। वहीं, इस मौके पर सीआईआई अध्यक्ष ने कहा कि आज थोड़े से समय के लिए बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ के साथ बिहार में इंवेस्ट के विषय पर एक चर्चा हुई है। मंत्री ने पटना में होने वाले बिहार बिजनेस कनेक्ट कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अभी को आमंत्रित किया है।