सिलीगुड़ी, 20 जून (नि.सं.)। बिहार में तस्करी से पहले एनजेपी पुलिस की सादे पोशाक की पुलिस ने नकली विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया ह। आरोपियों के नाम लालू यादव और दीपू कुमार हैं। ये दोनों बिहार के रहने वाले है।
गुप्त सूत्रों के आधार पर रविवार को एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने अभियान चलाकर सिलीगुड़ी संलग्न जोटियाकाली इलाके से नागालैंड नंबर वाला 14 पहिया एक ट्रक जब्त किया। जिसके बाद तलाशी के दौरान ट्रक से करीब 20 लाख रुपये की नकली विदेशी शराब बरामद की गई।
जिसके बाद घटना में ट्रक चालक व सहायक चालक को गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार नकली विदेशी शराब की तस्करी असम से बिहार में की जा रही थी।आज आरोपियों को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।