सिलीगुड़ी, 8 अगस्त (नि.सं.)। गुप्त सूत्रों के आधार पर प्रधान नगर थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने बिहार में तस्करी से पहले भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम सुरज कुमार है। वह बिहार का निवासी बताया गया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार रात को सूरज कुमार सिलीगुड़ी से भारी मात्रा में विदेशी शराब लेकर जंक्शन बिहार बस स्टैंड पर बस का इंतजार कर रहा था, लेकिन इससे पहले पुलिस ने गुप्त सूत्रों के आधार पर अभियान चलाकर सूरज कुमार के बैंग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके बैंग से भारी मात्रा में विदेशी शराब की गई। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से करीब लाखों रूपये की विदेशी शराब बरामद की गई है।
पुलिस ने आज आरोपी को गैर कानूनी रूप से बिहार में शराब तस्करी करने के आरोप में मामला दर्ज कर सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।