सिलीगुड़ी,7 फरवरी(नि.सं.)।बिहार में शराबबंदी के बाद लगातार सिलीगुड़ी के रास्ते शराब की तस्करी की योजना तैयार की जा रही है। आज एक बार फिर से यात्री के वेष में बिहार में सिलीगुड़ी से शराब की तस्करी की जाने वाली थी,लेकिन इसकी भनक लगते ही प्रधान नगर थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने पूरी योजना पर पानी फेर दिया।
प्रधान नगर थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने गुप्त सूत्रों से मिली खबर के आधार पर जंक्शन बिहार बस स्टैंड पर अभियान चलाया और यात्री की वेष में खड़े एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम दिनेश पंडित है। वह बिहार के हाजीपुर का निवासी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनेश पंडित बैंग के अंदर कपड़ों के नीचे सिक्किम की देशी-विदेशी शराब की बोतल छिपा रखी थी। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। प्रधान नगर थाने की पुलिस पूरी मामले की जांच कर रही है।