सिलीगुड़ी, 21 दिसंबर (नि.सं.)। सहायता के नाम पर लोगों को चूना लगाने वाले बिहार के एक ठग गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। बताया जा रहा है कि एटीएम केंद्र के बाहर इस गिरोह के सदस्य घात लगाकर बैठते थे। इस बीच जिन लोगों को एटीएम से रुपये निकालने में विभिन्न समस्या होती थी।
उन लोगों को सहायता करने के नाम पर यह गिरोह चूना लगा रहे थे। गत अगस्त महीने में बागडोगरा थाना अंतर्गत इलाके में एक ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां बिहार के इस ठग गिरोह के सदस्यों ने सहायता करने के नाम पर एक व्यक्ति के अकाउंट से 1 लाख 92 हजार रूपये गायब कर दिये थे। जिसके बाद इस विषय में बागडोगरा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी।
इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बिहार का एक गिरोह इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इसके बाद गत 13 दिंसबर को बागडोगरा थाना और एसओजी की टीम ने संयुक्त अभियान चलाते हुए इस गिरोह का भंडाफोड़ किया। इस मामले में गोपाल कुमार (32), रिचू कुमार (24), चंदन कुमार (18) और धनंजय कुमार (28) को गिरफ्तार किया गया।
इधर 14 दिसंबर को सिलीगुड़ी अदालत में सभी आरोपियों को पेश कर 10 दिनों की पुलिस रिमांड पर रख कर आरोपी से पूछताछ शुरू की गयी। इस दौरान आरोपियों ने 1 लाख 92 हजार रुपये ठगी के राज पुलिस के सामने उगल दिये।जिसके आधार पर बागडोगरा थाना की पुलिस आरोपियों को बिहार लेकर पहुंची और बताए गये ठिकाने से 1 लाख 82 हजार रूपये बरामद किया। फिलहाल पुलिस इस ठग गिरोह का नेटवर्क और इस में और कौन-कौन शामिल है। इसका पता लगाने में जुट गयी है।