अलीपुरद्वार, 16 अगस्त (नि.सं.)। अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी लताबाड़ी इलाके में बिजली का झटका लगने से एक श्रमिक की मौत हो गई। इस घटना से इलाके में मातम छाया गया है। मृतक का नाम रवि दास है। वह हैमिल्टनगंज का निवासी था।
बताया गया है कि आज रवि दास लताबाड़ी इलाके में एक घर की छत पर काम कर रहा था। तभी अचानक उसे ग्यारह हजार वोल्ट का बिजली का झटका लगा और वह नीचे गिर गया। घटना के बाद उसे लताबाड़ी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकोें ने मृत घोषित कर दिया।
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेजा।