सिलीगुड़ी, 2 फरवरी (नि.सं.)। पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत कॉन्ट्रैक्चुअल कर्मचारी और ठेका कर्मी ऐक्य मंच ने दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है। बिजली विभाग के अस्थायी कर्मचारियों ने आज सुबह पावर हाउस परिसर के सामने धरना प्रदर्शन किया।
बताया गया है कि लंबे समय से वेतन वृद्धि की मांग में बिजली विभाग के अस्थायी कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंप रहे है। इसके बाद भी उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया। लिये लिये वे लोग दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है।
ऐक्य मंच के राज्य कमिटी की सदस्य अनामिका साहा ने कहा कि सात सूत्री मांगों के समर्थन में दो दिन की हड़ताल बुलाई गई है।उनकी मुख्य मांग है कि श्रमिकों को न्यूनतम वेतन 21 हजार 600 रूपये देना, बिजली कर्मचारियों के रूप में मान्यता प्राप्त, अस्थायी श्रमिकों को 60 साल तक के लिए काम की गारंटी और किसी भी मामले में श्रमिकों को छंटनी नहीं किया जायेगा।