सिलीगुड़ी, 21सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में आज कई घंटों तक बिजली गुल हो गई। जिससे इमरजेंसी से लेकर विभिन्न वार्डों में अंधेरा छा गया। बिजली गुल होने के कारण डॉक्टरों, नर्सों, मरीजों और अस्पताल के कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
आज अस्पताल में बिजली जाने के बाद जनरेटर चालू नहीं हुआ। जिसके चलते सभी वार्डों, ऑब्जर्वेशन वार्ड में बिजली नहीं थी। यहां तक कि कर्मचारियों को मोबाइल की रोशनी और टॉर्च की रोशनी के सहारे काम करना पड़ा। इतना ही नहीं मरीजों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लिफ्ट बंद होने के कारण मरीजों को सीढ़ियों से दूसरी और तीसरी मंजिल तक ले जाना पड़ा।
इस संबंध में अस्पताल अधीक्षक डॉ. चंदन घोष ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के बिजली विभाग ने मामले की जांच की। जेनरेटर खराब हो गया। इस लिये करीब दो घंटे तक बिजली गुल थी।