नक्सलबाड़ी, 20नवंबर (नि.सं.)। बिजली का खंभा गाड़ने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी। यह घटना नक्सलबाड़ी के हाथीघिसा की है। मृतक का नाम स्वप्न सिंह है। बताया गया है कि आज नक्सलबाड़ी के हाथीघिसा में बिजली का खंभा गाड़ने का काम चल रहा था।
खंभा गाड़ने के दौरान उक्त श्रमिक दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद शव को बरामद कर नक्सलबाड़ी अस्पताल भेजा गया। बताया गया है कि शव को कल पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।