सिलीगुड़ी,29 मई (नि.सं)। बिजली का ट्रांसफार्मर बदलने के काम के दौरान अचानक हाई वोल्टेज आने से सौकड़ों लोगों के घरों के महंगे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो गए। यह घटना सिलीगुड़ी के 22 नंबर वार्ड के भजन घोष मोड़ इलाके की है। आज भजन घोष मोड़ इलाके बिजली का ट्रांसफार्मर बदलने का काम चल रहा था। तभी 250 घरों के सभी बिजली के उपकरण खराब हो गए। इस घटना से इलाके में काफी तनाव फैल गया।
स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि बिजली कर्मचारियों की लापरवाही के कारण यह सब हुआ है। बिजली की लाइन चालू कर ट्रांसफार्मर काम किया जा रहा था। तभी अचानक वोल्टेज बढ़ गया और कई टीवी, फ्रिज, पंखे, लाइट और अन्य बिजली के उपकरण खराब हो गए। घटना के बाद गुस्साए निवासियों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को रोक कर सड़क पर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया।
घटना की खबर मिलते ही इलाके के पार्षद आनन-फानन में मौके पर पहुंचे। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर स्थिति को शांत करने की कोशिश की। पार्षद ने कहा कि एक कमिटी बनाकर हर प्रभावित घर में जाकर नुकसान का आकलन किया जाएगा और उचित मुआवजे के लिए बिजली वितरण कंपनी से बात की जाएगी।