राजगंज, 27 नवंबर (नि.सं.)। शहरी क्षेत्र में करंट लगने से वन्य जीवों की मौत के प्रकरण लगातार बढ़ रहे हैं। इससे वन्य जीवों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। इस लिये हाथियों समेत विभिन्न वन्य जीवों की बिजली के करंट से हो रही मौत को रोकने के लिए वन विभाग की ओर से एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के आमबाड़ी-फालाकाटा विश्व बांग्ला कम्युनिटी हॉल में आज उक्त जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। वन संरक्षण कमिटी के सदस्यों को वन क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने के लिए आगे आने का संदेश दिया गया।
इस दौरान बैकुंठपुर डिवीजन की अधिकारी मंजुला तिर्की, पंचायत समिति के वन एवं वन भूमि कर्माध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, बिजली विभाग के अधिकारी सौम्यदीप गांगुली, बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत प्रधान शशि चंद्र बर्मन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
अधिकारियों ने कहा कि वनसंलग्न इलाके के निवासियों ने अपनी फसलों की सुरक्षा के लिए बिजली के तारों से इलाके की घेराबंदी कर दी है। जिससे जंगली जानवरों की मौत हो रही है। इस लिये लोगों को इसके प्रति जागरूक करने के लिए आज एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया जाता है।