सिलीगुड़ी,16 दिसंबर (नि.सं.)। मेयर गौतम देव ने सिलीगुड़ी में स्मार्ट सिटी बनाने की पहल की है। शहर में बिजली के तारों को हटाने और उन्हें भूमिगत करने के उद्देश्य से पुनर्निर्माण कार्य आगे बढ़ाया जा रहा है। इसे लेकर आज मेयर गौतम देव ने बिजली वितरण विभाग के साथ एक बैठक की है।बैठक के बाद मेयर ने कहा कि शहर को सुंदर बनाने और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यह पहल की गयी है।
पहले चरण में कुल 17 वार्डों में यह भूमिगत केबल सेवा शुरू की जायेगी।उन्होंने कहा कि बिजली सेवा सामान्य रखते हुए कैसे यह किया जाए। इसी सोच के साथ आगे बढ़ा जा रहा है।