बिजनबारी, 11 जून(नि.सं.)। लंबे लॉकडाउन के बाद एक तरफ जहां सरकार ने लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई चीजों में रियायत दे दी है तो वहीं दूसरी तरफ बढ़ते कोरोना वायरस के आतंक के कारण दार्जिलिंग पहाड़ के विभिन्न जगहों में स्थानीय संघ-संस्थाओं ने बाजार को बंद रखने की घोषणा की है।
बिजनबारी के ऐतिहासिक पुल बाजार को आगामी 13 जून से लेकर 20 जून तक बंद रखने का ऐलान किया गया है। कोविड-19 हेल्प डेस्क के अध्यक्ष पासंग लेप्चा ने कहा कि पुल बाजार में लगने वाला साप्ताहिक बाजार भी बंद रखा जायेगा और सतर्कता के मद्देनजर बाहर से आने वाले लोग व वाहनों को भी बिजनबाड़ी क्षेत्र में प्रवेश करने पर अनुमति आगामी नई घोषणा तक नहीं दी जाएगी।