सिलीगुड़ी, 20 दिसंबर (नि.सं)। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की खालपाड़ा चौकी की पुलिस ने पांच साल पहले चोरी हुई एक बाइक को बरामद करते हुए एक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वर्ष 2020 के नवंबर महीने में सेवक मोड़ संलग्न बाटा गली इलाके से कृष्ण प्रसाद की बाइक चोरी हो गई थी। वो एसपी मुखर्जी रोड इलाके रहने वाले है। बाइक चोरी के विषय में सिलीगुड़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। लेकिन लंबे समय तक बाइक का कोई सुराग नहीं मिल पाया। हालांकि, पुलिस का जांच लगातार जारी था। इस बीच बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने झंकार मोड़ और विवेकानंद रोड संलग्न इलाके में अभियान चलते हुए एक संदिग्ध बाइक को रोक कर तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को पता चला कि नवंबर महीने 2020 को बाटा गली से जो बाइक चोरी हुई थी। यह वही बाइक है। जिसके बाद पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी का नाम प्राण कृष्ण मजूमदार है। पुलिस ने आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है। पुलिस उसकी जांच कर रही है।
