सिलीगुड़ी,13 नवंबर (नि.सं.)। बाइक चोरी के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम विजय साहा है। बताया है कि एनजेपी थाना परिसर की पार्किंग से अक्सर बाइक चोरी होती है।
गत 6 नंवबर को फिर से उक्त पार्किंग से सिलीगुड़ी के 36 नंबर वार्ड के निवासी देवव्रत साहा का पार्किंग से बाइक चोरी हो गई। इसके बाद उन्होंने इस संबंध में एनजेपी थाने में एक शिकायत दर्ज करवायी।
शिकायत के आधार पर एनजेपी पुलिस ने विजय साहा को गिरफ्तार किया। हालांकि, पुलिस अभी तक चोरी की बाइक को बरामद नहीं कर पाई है। आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।