सिलीगुड़ी, 28 जुलाई (नि.सं.)। एसओजी ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफास करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के नाम अनिल साह (25) और राजेश सिंघो( 26) है। एसओजी के अनुसार, खरीदार बनकर चोरी की बाइक खरीद -फरोख्त करने वाले एक गिरोह से सम्पर्क किया। इसके बाद इस गिरोह को पकड़ने के लिए एसओजी की टीम ने गिरोह से दो बाइक खरीदने का डील फाइनल किया।इसके बाद गिरोह के दो सदस्य अनिल साह और राजेश सिंघ कुचबिहार से दो बाइक लेकर सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा पंहुचा।
माटीगाड़ा पहुचंते ही एसओजी की टीम ने दोनों युवकों से बाइक की कागजात की मांग किया। जब दोनों ने बाइक का कागजात नही दिखाया तो एसओजी ने उसे गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद दोनों युवकों को माटीगाड़ा थाना को सौप दिया। आज माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने दोनों युवकों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस दोनों युवकों को रिमांड पर लेगी।