फूलबाड़ी,25 मई (नि.सं.)। बाइक व साइकिल की आमने-सामने की टक्कर में दो लोग गंभीर घायल रूप से घायल हो गये। यह घटना बुधवार शाम को फूलबाड़ी कैनल रोड स्थित पुटीमारी संलग्न इलाके में घटी है। बताया गया है कि फूलबाड़ी सलग्न पुटीमारी इलाके में एक साइकिल सवार काम से घर लौट रहा था। सड़क पार करते समय आमबाड़ी की ओर से आ रहा एक तेज रफ्तार बाइक ने साइकिल को टक्कर मार दी।
इस घटना में बाइक सवार और साइकिल सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद घायलों को बरामद कर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया। साइकिल सवार पुटीमारी इलाके का निवासी है। दूसरी ओर, घटना की खबर मिलते ही न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस और कैनल रोड ट्रैफिक चौकी से पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने हादसे में शामिल बाइक को बरामद कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।