नक्सलबाड़ी, 9 जुलाई (नि.सं.)। बाइक और ट्रक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। यह घटना नक्सलबाड़ी के खालपाड़ा इलाके के एशियन हाईवे-2 पर घटी है। मृतक की पहचान 28 वर्षीय देवेश राय के रूप में हुई है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार शुक्रवार रात को ट्रक व बाइक नक्सलबाड़ी से पानीटंकी की ओर जा रहे थे। तभी बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे टक्कर मार दी। जिसके चलते बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही नक्सलबाड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर नक्सलबाड़ी ग्रामीण अस्पताल ले गई। आज शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा। नक्सलबाड़ी पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर पूरी घटना की जांच कर शुरू कर दी है।