सिलीगुड़ी, 18 जुलाई (नि.सं.)। बैकुंठपुर फॉरेस्ट डिवीजन की ओर से वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। आज फाराबाड़ी प्राथमिक विद्यालय के मैदान में स्कूल एवं कॉलेज के विद्याथियों, स्वयंसेवी संगठनों एवं पर्यावरण प्रेमियों के साथ एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
दीप प्रज्ज्वलित कर और सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत करने के बाद फाराबाड़ी प्राथमिक स्कूल संलग्न वन क्षेत्र में वृक्षारोपण किया गया। आज लगभग 2500 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर उत्तरबंग के प्रधान मुख्य वनपाल उज्ज्वल घोष, मुख्य वनपाल राजेंद्र जाखड़, डिवीजन फॉरेस्ट ऑफिसर अयान घोष, सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।