सिलीगुड़ी, 7 नवंबर (नि.सं.)। दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्ट आज बागडोगरा पहुंचकर पहाड़ की राजनीति को लेकर एक बड़ा बयान दिया हैै। उन्होंने बिमल गुरूंग के वापस से भाजपा में शामिल होने के संकेत दे डाले। उन्होंने कहा कि बिमल गुरुंग अभी भी उनके संपर्क में है।
उन्होंने कहा कि बिमल गुरूंग किस मजबूरी में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए है उसे पता है। उन्होंने कहा कि सांसद बनने के बाद से वे गोर्खा के हित में कार्य कर रहे है। वहीं, उन्होंने लगातार जीटीए का विरोध भी किया, लेकिन राजनीति में सब कुछ संभव है।
सांसद राजू बिष्ट ने गोरखालैंड को लेकर उठे सवाल पर कहा कि इस पर अब मुझे कुछ नहीं बोलना है। लेकिन भाजपा ने संकल्प पत्र में जो वादा किया वह एक-एक करके पूरा कर रही है।
वहीं, हालहिं में नवान्न में मुख्यमंत्री के साथ अनित थापा और विनय तामंग के बैठक के सवाल पर सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गोर्खाओं के साथ ‘डिवाइड एंड रूल’ के तहत राजनीति कर रही है।