सिलीगुड़ी,11 मार्च (नि.सं.)। बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में करीब सभी पार्टियों ने सभी विधानसभा सीटों पर अपने-अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। सिलीगुड़ी में जहां कांग्रेस – माकपा गंठबंधन और तृणमूल ने अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है तो अभी तक भाजपा ने इसकी घोषणा नहीं की है। हालाकिं भाजपा ने आज सिलीगुड़ी में बिना चेहरे के दीवार लेखन के माध्यम से प्रचार शुरू कर दिया है।
भाजपा सांसद राजू बिष्ट ने सिलीगुड़ी नगर निगम के 10 नंबर वार्ड में दिवार पर कमल फूल बनाकर चुनाव प्रचार किया। इसके बाद इंटरनेशनल मार्केट में प्रत्येक व्यवसायियों से मुलाक़ात की। इस दौरान उन्होंने भाजपा को समर्थन देने की मांग की।
वहीं, पत्रकारों से बात करते हुए सांसद राजू बिष्ट कहा कि भाजपा सिलीगुड़ी की जनता के लिए एक भरोसेमंद उम्मीदवार को खड़ा करेगी। जो सिलीगुड़ी के जनताओं के ले कार्य करेगी। वहीं, उन्होंने तृणमूल कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि तृणमूल एक लिमिटेड कंपनी है। जिसके मालिक ममता और उनके भतीजे हैं।
इधर तृणमूल कांग्रेस से बगावत कर सिलीगुड़ी विधानसभा से निर्दलय उम्मीदवार लड़ने की घोषणा करने वाले नांटू पाल के संदर्भ में राजू बिष्ट ने कहा कि जो लोग जनता की भलाई चाहते है, उसका पार्टी में स्वागत है। लेकिन भाजपा किसी गुंडे को अपनी पार्टी में शामिल नहीं करेगी।