सिलीगुड़ी, 25 नवंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के सड़कों पर टीवी के दो किरदार छोटा भीम और डोरेमोन उतर आए है। यह दोनों किरदार सड़कों पर इसलिए उतरे है कि ताकि वाहन लेकर सड़कों पर निकलने वाले लोगों को हॉर्न बजाने से होने वाले खतरों से अवगत करा सकें।
दरअसल,सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की जंक्शन ट्रैफिक गार्ड द्वारा ध्वनि प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए नई पहल शुरू की गई है। जिसमें ट्रैफिक पुलिस स्कूली बच्चों की मदद ले रहे है। इस वजह से बच्चे टीवी के लोकप्रिय किरदार छोटा भीम और डोरेमोन बनकर सड़क पर उतरे है। जो दोनों हाथों में "नो हॉर्न प्लीज" का प्ले कार्ड लेकर पुलिस के साथ वाहन चालकों को जागरूक कर रहे है।
अक्सर देखा जाता है कि ट्रैफिक प्वाइंट या सड़क पर बिना कारण वाहन चालक हॉर्न बजाते रहते है। जिससे आम लोगों को काफी समस्या होती है। सिर्फ यही नहीं बल्कि बढ़ता साउंड प्रदूषण पर्यावरण के लिये खतरे की घंटी है। जिस वजह से जंक्शन ट्रैफिक गार्ड के आईसी सुबीर दत्त टीवी के कार्टून किरदार छोटा भीम और डोरेमोन के माध्यम से भी बिना करण हॉर्न न बजाने के लिए वाहन चालक से निवेदन कर रहे है।