सिलीगुड़ी, 28 अक्टूबर (नि.सं.)। कोरोना के मामले कम होते ही सारी एहतियात तार-तार हो गई। लोग कोरोना संकट काल के सबक भूल गए हैं। अब न तो चेहरे पर मास्क दिख रहा है और न शारीरिक दूरी के नियम का ही पालन किया जा रहा है। इतना ही नहीं शहर में कई लोग बिना मास्क के इधर-उधर घूमते नजर आ रहे हैं।
इस लिये इस बार लोगों को जागरूक करने के लिये 1 नंबर डाबग्राम स्थित सूर्यनगर स्पोर्टिंग क्लब सड़कों पर उतरा है। उनके कार्यक्रम की शुरुआत आज सुबह सिलीगुड़ी के बाघाजतिन पार्क से हुई। ज्ञात हो कि दुर्गापूजा खत्म होते ही राज्य में कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ रहा है। प्रशासन की ओर से एक बार फिर लोगों को मास्क पहनने का अपील की जा रही है।
इस बार उत्तर बंगाल के दौरे आई मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुद सिलीगुड़ी के लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। 1 नंबर डाबग्राम के सूर्यनगर स्पोर्टिंग क्लब ने मुख्यमंत्री के बातों को ध्यान में रखते हुए आज यह जागरूकता अभियान चलाया है। क्लब की ओर से बेदब्रत दत्त ने कहा कि अभी कोरोना का प्रकोप खत्म नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री ने खुद सिलीगुड़ी के लोगों से मास्क पहनने की अपील की है। यह कार्यक्रम अब क्लब की ओर से नियमित रूप से चलाया जायेगा।