सिलीगुड़ी, 5 जनवरी (नि.सं.)। देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी से बढ़ती जा रही है। नए संक्रमणों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। साथ ही ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। इसके साथ ही राज्य में सख्त पाबंदियां लगाई गई है।
जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बिना मास्क वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसी निर्देश के अनुसार सिलीगुड़ी मेट्रोपलिटन पुलिस के एनजेपी थाने की पुलिस ने बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी गई है।
आज पुलिस नेमोड़ बाजार, गेट बाजार, रेलवे अस्पतालइलाके में अभियान चलाया और बिना मास्क के घूम रहे 21 लोगों को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि पुलिस कार्रवाई जारी रहेगी।