फूलबाड़ी,2 अगस्त (नि.सं.)। बिना नंबर प्लेट के चलने वाले टोटो पर गाज गिरनी शुरू हो चुकी है। अब तक कई टोटो जब्त किए जा चुके हैं। इससे पहले भी टोटो की बड़ी खेप जब्त की गई थी। लेकिन फिर से सड़कों पर बिना नंबर वाले टोटो चल रहे हैं और इसे बंद करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के मद्देनजर फूलबाड़ी हाइवे ट्रैफिक पुलिस ने बिना नंबर प्लेट के चलने वाले टोटो के खिलाफ अभियान चलाया है। यह अभियान आज सिलीगुड़ी संलग्न सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग के उत्तरकन्या मोड़ और फूलबाड़ी बटतला मोड़ पर चलाया गया।
आज बिना नंबर वाले टोटो राष्ट्रीय राजमार्ग पर दिखे तो उन्हें लौटा दिया गया। इसके अलावा नंबर वाले टोटो का दस्तावेज भी चेक किया गया। गौरतलब है कि सिलीगुड़ी शहर में यातायात की भीड़ को कम करने के लिए सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस द्वारा बिना नंबर वाले टोटो पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
इसी के तहत आज फूलबाड़ी हाईवे ट्रैफिक आउटपोस्ट की ओर से बिना नंबर वाले टोटो की आवाजाही को रोकने के लिए अभियान चलाया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।