सिलीगुड़ी,20 दिसंबर (नि.सं.)। जलपाईमोड़ ट्रैफिक पुलिस ने बिना नंबर वाले टोटो के खिलाफ अभियान चलाया है। बताया गया है कि प्रतिबंध के बावजूद शहर की मुख्य सड़कों पर बिना नंबर वाले टोटो दौड़ रहे है।
इसी देखते हुए जलपाईमोड़ ट्रैफिक पुलिस ने आज सुबह से टोटो के खिलाफ अभियान शुरू किया है। इस अभियान के दौरान बिना नंबर वाले कई टोटो को जब्त किया गया। बताया गया है कि उन टोटो चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।