बिना नंबर वाले टोटो के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान

सिलीगुड़ी, 19 जुलाई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी की मुख्य सड़कों पर बिना नंबर वाले टोटो के यातायात पर प्रतिबंध लगाये के लिये सिलीगुड़ी ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया है।


आज सुबह अभियान के दौरान पुलिस ने शहर के विभिन्न ट्रैफिक प्वाइंट पर सैकड़ों बिना नंबर वाले टोटो को जब्त किया। साथ ही आज से टीसी नंबर के टोटो को जब्ज करने का सिलसिला शुरू हो गया। शहर की मुख्य सड़कों पर कई महीनों से बिना नंबर वाले टोटो यातायात कर रहे है। जिससे सिलीगुड़ी में भीषण जाम की समस्या देखी जा रही है।

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले शहर के सिटी ऑटो चालकों ने भी आंदोलन के दौरान मांग की थी कि बिना नंबर वाले टोटो पर रोक लगाई जाये। इसके बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी ने एक बैठक की थी। जिसके बाद मुख्य सड़कों पर बिना नंबर वाले टोटो के यातायात को रोकने के लिए माइकिंग की गई। आज सुबह से पूरे सिलीगुड़ी शहर मेें विभिन्न ट्रैफिक गार्ड की पुलिस अभियान चलाया।


इस दौरान सैकड़ों टोटो को जब्त किया गया। इसके अलावा टीसी नंबर वाले टोटो भी जब्त किया गया है। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने कहा कि यह अभियान लगातार चलाया जाएगा। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि हिलकार्ट रोड, विधान रोड और बर्दवान रोड सहित मुख्य सड़कों पर बिना नंबर वाले टोटो दिखाई देने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *