सिलीगुड़ी, 12 दिसंबर (नि.सं.)। माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक के टेस्ट परीक्षा में कई छात्राएं फेल हो गयी। जिसके बाद विद्यार्थियों ने पास करने की मांग में मानछी ना, मानबो ना नारे के साथ आज जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। इधर, कुछ विद्यार्थियों के अभिभावकों कि मांग है कि सभी विद्यार्थियों को टेस्ट परीक्षा में पास कराया जाये। ताकि विद्यार्थी बोर्ड परीक्षा दे पाए।
आपको बता दें कि सिलीगुड़ी गर्ल्स हाई स्कूल में माध्यमिक और उच्च माध्समिक के टेस्ट परीक्षा में इस साल करीब 150 छात्राएं फेल हुई। जिसके बाद विद्यार्थियों ने स्कूल प्रबंधन से उन्हें एक और मौका देते हुए दोबारा परीक्षा लेने की मांग की थी। वहीं ,स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों की दोबारा परीक्षा लेने की मांग स्वीकार की गयी। जिसके तहत आज दोबारा परीक्षा का आयोजन किया गाय। लेकिन इस परीक्षा में लगभग 100 विद्यार्थी ही शामिल हुई। बाकि के विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक फिर से परीक्षा पास कर देने की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन करने लगे। उनका कहना है कि दूसरे स्कूलों में अभिभावकों को बुलाकर सभी को टेस्ट परीक्षा पास करवाया गया है।
लेकिन सिलीगुड़ी गर्ल्स हाई स्कूल में ऐसा नहीं हो रहा है।दूसरी तरफ, इस संबंध में प्रधानाध्यापिका अत्युहा बागची ने कहा कि टेस्ट परीक्षा से पहले प्रत्येक अभिभावक से चर्चा की गई थी। विद्यार्थियों को एक और मौका देने के लिए आज परीक्षा आयोजित की गई है।लेकिन जो परीक्षा नहीं देंगे उन्हें पास नहीं किया जाएगा। बिना परीक्षा दिए पास कराने की मांग सही नहीं है।