सिलीगुड़ी, 07 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी मेट्रोपोलिटन पुलिस की तरफ से बिना टिन नंबर वाले टोटो को लेकर एक जनवरी से एक नई निर्देशिका जारी की गई है। जिसके तहत बिना टिन नंबर वाले टोटो राष्ट्रीय राजमार्ग पर नहीं चल सकते हैं। जिसेक बाद से ही टोटो चालकों का इसका विरोध किया जा रहा है। आज एक बार फिर दागापुर रूट में बिना नंबर वाले टोटो चालक ने विरोध प्रदर्शन किया है।
इस दौरान दागापुर से दार्जिलिंग मोड़ रूट पर चलने वाली बिना टिन नंबर वाले टोटो चालकों ने टिन नंबर वाले टोटो को रोक कर प्रदर्शन किया। जिससे इलाके का माहौल गर्मा हो गया। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को नियंत्रित किया।
दागापुर से दार्जिलिंग मोड़ रूट में बिना टिन नंबर वाले टोटो चालकों का कहना है कि प्रशासन या तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर उन लोगों को भी चलने की अनुमति दे या फिर सभी टोटो के आवाजाही पर प्रतिबंध लगाये। उनका कहना है कि वे लोग भूखे से मर रहे है और अन्य टोटो सड़क पर टोटो चलायेंगे।नियम सभी के लिए एक समान ही होना चाहिए।