सिलीगुड़ी,19 अगस्त (नि.सं.)। राष्ट्रीयकृत बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम पवित्र राय है। गिरफ्तार आरोपित को आज सिलीगुड़ी महकमा अदालत में पेश किया गया है।
बताया जा रहा है कि पवित्रा राय बागडोगरा के रंगापानी में एक राष्ट्रीयकृत बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करता था। वहां सैकड़ों लोगों ने अपना पैसा जमा किया था। आरोपी है कि पवित्रा राय ग्राहकों को पैसा जमा करने की रसीद देने के बजाय सफेद कागज की रसीद देता था। यहां तक की फिक्स्ड डिपॉजिट का फर्जी कागजात बनाकर ग्राहकों को सौंपा था। इसके बाद ग्राहक सेवा केंद्र कुछ दिनों तक बंद रहने पर ग्राहकों को संदेह हुआ। जब ग्राहक
मुख्य शाखा में पहुंचा तो पता चला कि पवित्र राय गायब है। इसके बाद ग्राहकों ने जमा रूपये की मांग में कई दिनों तक विरोध प्रदर्शन किया। आखिरकार बागडोगरा थाने की पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी पवित्रा राय को सिलीगुड़ी से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गयी है।