जलपाईगुड़ी, 27 जनवरी (नि.सं.)। बर्ड फ्लू के आतंक के बीच राजगंज में सैकड़ों मुर्गियों की मौत हुई है।इसकी खबर फैलते ही जलपाईगुड़ी के डेंगुयाझार इलाके के कुछ व्यवसायी आधे कीमत में ही मुर्गी बेच रहे हैं।
जलपाईगुड़ी प्राणी संपद विकास विभाग का कहना है कि जिले में बर्ड फ्लू की कोई खबर नहीं है। मृत मुर्गियों के नमूने को कोलकाता में भेजा गया है। प्राथमिक अनुमान है कि ‘रानीखेत’ वायरस के संक्रमण के कारण उक्त मुर्गियों की हो सकती है। जिला प्राणी संपद विकास केंद्र द्वारा सभी पोल्ट्री फार्म मालिकों को भी चौकस कर दिया गया है।
वहीं, प्राणी संपद विकास केंद्र की ओर से कहा गया है कि डरने की कोई बात नहीं है। 70 डिग्री सेल्सियस से अधिक तापमान पर पकाये गए चिकन या अंडे से बर्ड फ्लू होने की कोई संभावना नहीं रहती है।वहीं आज कम कीमतों पर ब्रिक रहे मुर्गियों को खरीदने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।